पुलिस की तत्परता से अपहृत बालिका की सकुशल दस्तयाबी, आरोपी गिरफ्तार

News Right:- रतलाम जिले की पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में महिला और बाल अपराधों के मामलों में विशेष सख्ती बरतते हुए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, अपहृत नाबालिक बालक/बालिकाओं को दस्तयाब करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा दिए गए थे। इन निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अभिलाष कुमार भलावी के मार्गदर्शन में थाना नामली के थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान व विशेष पुलिस टीम ने थाने के अपराध क्रं. 58/2022, धारा 363 भादवि. के तहत अपहृत बालिका को सफलतापूर्वक दस्तयाब किया। अपहृता को आरोपी पवन पिता मदनलाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम तरखेड़ी, थाना नामली, जिला रतलाम की अभिरक्षा से 10 अक्टूबर 2024 को छुड़ाया गया। साथ ही, आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए 3,000/- रुपये की उद्घोषणा भी की गई थी, जो टीम की तत्परता और समर्पण का परिणाम है।
सराहनीय भूमिका:
इस सफल अभियान में थाना नामली के थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उनि. के. के. पटेल, आर.548 मनोहर नागदा, आर.1042 मनोज मुजाल्दे, आर.352 शिवराम मोर्य, म.आर. 415 मंजु ठकराल और थाना नीमच सीटी के आर. 246 राम पाटीदार व आर.552 लोकेन्द्र आर्य ने सराहनीय भूमिका निभाई।
पुलिस विभाग की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह साबित हुआ है कि जिले की पुलिस महिला और बाल सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग और कर्तव्यनिष्ठ है।