मध्य प्रदेश कृषि विस्तार अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

रतलाम News Right:- मध्य प्रदेश कृषि विस्तार अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा साथ ही 17 अक्टूबर को आंदोलन की चेतावनी
मध्य प्रदेश कृषि विस्तार अधिकारी संघ ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम शहर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के माध्यम से संघ ने प्रदेश सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया।
संघ के जिला अध्यक्ष बालचंद डोडियार ने जानकारी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो 17 अक्टूबर को प्रदेश स्तर पर एक दिवसीय आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये मांगें कृषि विस्तार अधिकारियों की कार्य स्थितियों, वेतन वृद्धि, और अन्य सुविधाओं से जुड़ी हुई हैं, जो लंबे समय से लंबित हैं।
डोडियार ने कहा, "हमने अपनी मांगों को कई बार प्रशासन के सामने रखा है, लेकिन अब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। हम मजबूर होकर आंदोलन का रास्ता अपना रहे हैं।"
संघ के सदस्यों ने इस ज्ञापन के जरिये सरकार को आगाह किया है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे, जिससे प्रदेश के कृषि कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में कृषि विस्तार अधिकारी मौजूद रहे और सभी ने एकजुट होकर अपनी मांगों पर अड़े रहने की बात कही। अब सरकार की प्रतिक्रिया पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।