अखिल भारतीय सर्व धर्मसभा संगठन के बैनर तले मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

रतलाम। News Right अखिल भारतीय सर्व धर्मसभा संगठन के बैनरतले अर्जुन नगर और दिनदयाल नगर G सेक्टर के रहवासियों ने अध्यक्ष बलराम मीणा के नेतृत्व में रतलाम कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया और जल्द मांगो के निराकरण की मांग की। ज्ञापन देने में करीब 50 से अधिक महिलाएं और पुरुष ज्ञापन देने आए। जिन्होने बताया कि वे लंबे समय से पटटे की मांग कर रहे है और इस संबंध में कई बार ज्ञापन भी दे चुके है, लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही है। ज्ञापन में बताया कि वे दिनदयाल नगर G सेक्टर और अर्जुन नगर में करीब 50 से 60 वर्ष से निवास कर रहे है और कई बार सर्वे होने के बाद भी उनको अभी तक पटटा नही मिला है। हम लोग शासन की योजनाओं से वंचित है। इससे हमे कई मुलभूत सुविधाए भी नही मिल रही है।