रतलाम में 5वीं जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता सम्पन्न: बच्चों ने दिखाया अद्भुत समर्पण

रतलाम में 5वीं जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता सम्पन्न: बच्चों ने दिखाया अद्भुत समर्पण

रतलाम। 6 अक्टूबर: News Right:- अग्रवाल विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में आज वह अद्भुत दृश्य था, जब जिले के 164 युवा योग साधकों ने अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में आयोजित 5वीं जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में बच्चों ने न केवल अपने शरीर के लचीलेपन, बल्कि आत्म-अनुशासन और समर्पण की मिसाल पेश की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष कुमावत, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर विद्यालय, ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "निरंतर अभ्यास से न केवल शरीर मजबूत होता है, बल्कि मन भी स्थिर और शांत रहता है। आज के दौर में, बच्चों को मोबाइल और अन्य विकर्षणों से बचाकर उन्हें योग और खेल की ओर प्रेरित करना बहुत महत्वपूर्ण है।" उनका यह संदेश, जीवन में अनुशासन और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का सार था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा, "यह देखना गर्व की बात है कि इतने सारे बच्चे योग के प्रति गहरी रुचि दिखा रहे हैं।" विशेष अतिथियों में अग्रवाल विद्या मंदिर के प्राचार्य संजय वीडियर और साइंस अकादमी के संचालक केहुल शाह भी बच्चों के समर्पण की सराहना करते हुए नजर आए।

अयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने स्वागत भाषण और प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा, "यह प्रतियोगिता न केवल शारीरिक प्रदर्शन का मौका है, बल्कि यह बच्चों के अंदर आत्म-संयम और मानसिक शक्ति का विकास भी करती है।"

इस योग प्रतियोगिता में जिले के 18 विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें अग्रवाल विद्या मंदिर इंटरनेशनल स्कूल, जैन पब्लिक स्कूल, महावीर जैन स्कूल, रतलाम पब्लिक स्कूल सहित अन्य कई प्रतिष्ठित विद्यालय शामिल थे। योगासन करते हुए इन बच्चों के चेहरे पर दिखती एकाग्रता और आत्मविश्वास ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्वागत समिति के सचिव निमित शर्मा और आयोजन टीम के सदस्यों—वीरेंद्र गुर्जर, गौरव मेहता, बबीता पांडे और अन्य ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया।

प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी अब 12 और 13 अक्टूबर को इंदौर में होने वाली राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता में रतलाम जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह आयोजन बच्चों के जीवन में एक यादगार पल बनकर उभरा, जहां उन्होंने न केवल अपनी योग कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि योग के माध्यम से जीवन को सही दिशा देने का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें वीरेंद्र गुर्जर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।