आईटीआई बाजना में दीक्षांत समारोह का आयोजन: प्रतिभाओं को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की प्रेरणा

Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, Latest Hindi News, Today News in Hindi, Latest News Hindi,

आईटीआई बाजना में दीक्षांत समारोह का आयोजन: प्रतिभाओं को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की प्रेरणा
ITI Bajna

आईटीआई बाजना में दीक्षांत समारोह का आयोजन: प्रतिभाओं को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की प्रेरणा

News Right रतलाम। शासकीय आईटीआई बाजना में दीक्षांत समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस विशेष अवसर पर जनपद अध्यक्ष कैलाश मुनिया, प्रशांत अग्रवाल, नरेंद्र वसुनिया, गोविंद डामोर, प्राचार्य ओ.पी. कुल्हाडे, प्रशिक्षण अधिकारी सुजीत कुमार चौहान, रूपेंद्र बोरासी, बलराम प्रजापत, तेजपाल मैडा और सत्यदेव आनंद सहित कई गणमान्य व्यक्तियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद संस्था के प्रशिक्षणार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

प्राचार्य ओ.पी. कुल्हाडे ने अपने संबोधन में कौशल विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए बताया कि कैसे तकनीकी शिक्षा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है।

प्रशिक्षण अधिकारी सुजीत कुमार चौहान ने आईटीआई के योगदान और उद्योगों के विकास में इसके महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने युवाओं को नए अवसरों के लिए तैयार रहने का संदेश भी दिया।

समारोह में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित करते हुए अतिथियों ने प्रमाण-पत्र वितरित किए। इस सम्मान से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार हुआ।

कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र बोरासी ने कुशलता से किया, जबकि बलराम प्रजापत ने उपस्थित सभी अतिथियों और प्रशिक्षणार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Also Read : रतलाम में आयुष्मान स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा अंतर विद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न:न्यू तय्यबी स्कूल बना चैंपियन"