अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली द्वारा सईद अब्बासी को गुजरात प्रदेश युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली द्वारा सईद अब्बासी को गुजरात प्रदेश युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली द्वारा सईद अब्बासी को गुजरात प्रदेश युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

News Right:- समाज को एक जुट करने और युवाओं को समाज के प्रति कार्य करने के लिए अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली द्वारा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष शकील अब्बासी, मो.आमीन अब्बासी (गुजरात समाजसेवी), चार दिवसीय गुजरात दोरे पर है जिसमे दिनांक 17/10/2023 को दाहोद गुजरात मे गुजरात के अब्बासी समाज के लिये बड़े पेमाने पर एक परिचय सम्मेलन व मीटिंग रखीं गई थी जिसमें अहमदाबाद गुजरात से हाजी मोहम्मद आमीन अब्बासी, अजमेर राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हाजी शकील अब्बासी, अहमदाबाद गुजरात से निसार अब्बासी,रजाक अब्बासी,फरिद भाई, वही दाहोद कमेटी के सदर मेहमुद अब्बासी, नायब सदर गुलाम हुसैन अब्बासी, सेकेट्री मो.रफीक अब्बासी, नायब सेक्रेटरी जाकिर हुसैन, खजांची एहमद हुसैन,सइद भाई,सलीम गुलजार, ओर दाहोद की मेन व युवा कमेटी ओर दाहोद अब्बासी बिरादरी की मोजूदगी में 

अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली द्वारा (गुजरात) युवा प्रदेश अध्यक्ष पद पर सईद अब्बासी को नियुक्त किया गया। वही राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी चाँद खाँ अब्बासी,राष्ट्रीय सचिव हाजी शहजाद अब्बासी,हाजी आमीन अब्बासी, हाजी शकील अब्बासी, व अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन भारत वर्ष व दाहोद ओर पूरी गुजरात की अब्बासी बिरादरी का सुकरिया अदा करता हूँ । ओर अल्लाह से दुआ करता हूं की मुझे इस अध्यक्ष पद को जिम्मेदारी से निभाने की तोफिक अता फरमाए आप सब से भी दुआ की दर्खास्त है आप सभी बिरादरी भाईयों का फिरसे एक बार ओर सुकरिया अदा करता हूँ।